ऐसे निरस्त हो गया कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी का नामांकन…और किनके हुए नामांकन रद्द! पढ़ें

Date:

छत्‍तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई जारी है। आज 31 जनवरी को स्‍क्रूटनी की गई। स्‍क्रूटनी में प्रदेश की 10 प्रमुख नगर पालिकाओं में दो महापौर पद के उम्‍मीदवार के नामांकन रद्द किए गए हैं। इतना ही नहीं नगर पालिका और पंचायत के 18 अध्‍यक्ष पद नामांकन निरस्‍त किए गए हैं। इसी के साथ ही स्‍क्रूटनी में 69 पार्षद कैंडिडेट्स के पर्चे भी रद्द किए गए हैं।

107 प्रत्‍याशियों की जनता के हाथ में किस्‍मत

छत्‍तीसगढ़ में 10 नगर निगम हैं। जहां महापौर के लिए अब 107 उम्‍मीदवार ही रह गए हैं। जिन्‍होंने अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। इन सभी का भविष्‍य कैसा रहेगा, यह जनता तय करेगी। 11 फरवरी को सभी महापौर की किस्‍मत ईवीएम में कैद हो जाएगी।

नगर पालिका और पंचायतों में 765 अध्‍यक्ष कैंडिडेट्स

इधर प्रदेश की 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में अध्‍यक्ष पद को लेकर भी घमासान शुरू हो गया है। दोनों परिषद में 765 उम्‍मीदवार अब चुनाव मैदान में हैं। यह स्‍क्रूटनी में साफ हो गया है। इसके अलावा प्रदेश के निकायों में पार्षद पद के लिए 10737 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए हैं।

दुर्ग में बीजेपी-कांग्रेस में सीधी टक्‍कर

दुर्ग नगर निगम में महापौर पद के लिए दो ही नामांकन आए हैं। यहां भाजपा और कांग्रेस में सीधा मुक़ाबला रहेगा। यहां चुनावी महौल गरम है। आरोप प्रत्‍यारोप का दौर चल रहा है। वहीं जनता अभी किसी से भी कुछ कहने को तैयार नहीं है। अभी जनता स्थिति को भांप रही है। आने वाली 11 फरवरी को जनता अपना निर्णय ईवीएम को सौंप देगी।

नारायणपुर और बीजापुर निकाय में भी सीधी टक्‍कर

इधर नारायणपुर में भी बीजेपी और कांग्रेस से एक एक ही नामांकन दाखिल किया गया है। इसके अलावा बीजापुर में भी एक एक ही नामांकन दाखिल किया गया है। इन दोनों निकायों में सीधा मुकाबला होगा। दोनों की पार्टियों के प्रत्‍याशियों ने जोर शोर से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...