छत्तीसगढ़ के प्रख्यात गीतकार कवि स्वर्गीय मेहतर राम साहू गुरु जी की स्मृति में सुरता सम्मान समारोह 2024 का आयोजन साहित्य संदेश बागबाहरा स्वर्गीय मेहतर राम साहू सृजन संस्थान की ओर से किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से छत्तीसगढ़ी के प्रख्यात कवि लेखक साहित्यकार शामिल हुए इस मौके पर एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन हुआ बताते चलें कि अपने समय के प्रख्यात गीतकार स्वर्गीय मेहतर राम साहू गुरुजी के लिखे गीत आकाशवाणी और दूरदर्शन में सम्मान और प्रसिद्धि पा चुकी है।
छत्तीसगढ़ी में उनकी रचनाएं कालजई है जिन्हें पढ़कर आज भी जीवंत महसूस होता है अपने गीतों में प्रकृति प्रेम का चित्रण छत्तीसगढ़ के फलों सब्जियों और भजियों का वर्णन बड़े ही मनोरम तरीके से गुरु जी ने किया है।
गुरु जी की साहित्य यात्रा को उनकी अगली पीढ़ी उनके सुपुत्र धनराज साहू जी आगे बढ़ा रहे हैं और प्रतिवर्ष स्वर्गीय मेहतर राम साहू सृजन संस्थान बागबाहरा छत्तीसगढ़ की ओर से विभिन्न साहित्यिक आयोजन व कलात्मक सृजन का क्रम जारी है।
इसी क्रम में सुरता सम्मान समारोह संपन्न हुआ इस मौके पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गीतकार कवि छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र सर्जक ईश्वर साहू ‘बंधी’ को वर्ष 2024-25 के सुरता सम्मान से नवाजा गया।
ईश्वर साहू छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के भाषा और सांस्कृतिक प्रभाग के मंत्री है सुरता सम्मान से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित किया है।
ईश्वर साहू छत्तीसगढ़ी के शशक्त हस्ताक्षर होने के साथ ही प्रदेश की एक मात्र छत्तीसगढ़ी कैलेंडर बछर के संपादक भी हैं और इस नए वर्ष 2025 के लिए उनका कैलेंडर आ चुका है।
छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्ररथ, उपाध्यक्ष नवीन देवांगन, डॉक्टर पुनीत सोनकर, महासचिव अब्दुल शमीम, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, मुकेश टिकरिहा, सचिव परितोष शर्मा सहित सभी साथियों ने सुरता सम्मान के लिए ईश्वर साहू ‘बंधी’ को बधाई दी है।
सी.पी.एम. सभी प्रदेशवासियों से छत्तीसगढ़ी बछर कैलेंडर 2025 अपने घर, संस्थान, कार्यालयों में लगाने अपील करती है।