छत्तीसगढ़ कुर्मी समाज की सबसे बड़ी सामाजिक साहित्यिक और रचनात्मक आयोजन कुर्मी संझा 21 और 22 दिसंबर को रायपुर जिला के तिल्दा स्थित तुलसी गांव में रखी गई है, जिसकी तैयारी बैठक के लिए शनिवार को कुर्मी समाज के सभी फिरकों के प्रमुख इकट्ठे हुए और तैयारी पर मंथन किया।
दुर्ग सांसद विजय बघेल इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित थे मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम वर्मा सहित कुर्मी समाज के सभी फिरका प्रमुखों ने इस कार्यक्रम की तैयारी बैठक में हिस्सा लिया और आयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया।
इस मौके पर अखिल भारतीय कुर्मी समाज की छत्तीसगढ़ महिला प्रमुख लता ऋषि चंद्राकर भी उपस्थित थी, उन्होंने कुर्मी संझा आयोजन को लेकर स्पष्ट किया कि आयोजन केवल एक राज्य तक सीमित नहीं है बल्कि पूरे देश में कुर्मी समाज के लोगों को एकजुट करने का बड़ा माध्यम बन चुका है, ऐसे में एक बड़ी जिम्मेदारी इस कार्यक्रम को लेकर हमारी बनती है, उन्होंने बताया कि किस तरह देश भर के कुर्मी प्रमुख इस आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचते हैं जिनकी आवभगत और अतिथि सेवा की तैयारी हमें बहुत कम समय में करनी है।
इस तैयारी बैठक के दौरान सांसद विजय बघेल ने सभी नवनिर्वाचित राज प्रधानों के साथ ही समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम वर्मा का सम्मान किया और तटस्थ होकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के बारे में विकासवादी सोच के साथ काम करने की बात कही।
छत्तीसगढ़ के भाजपा सरकार द्वारा डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम परिवर्तित करने के मामले में भी चर्चा हुई और एक स्वर में कुर्मी समाज प्रमखों ने इसका विरोध किया और इस बाबत मुख्यमंत्री से मिलकर चर्चा करने की बात कही, इस मौके पर सत्ताधारी पार्टी से सांसद विजय बघेल ने प्रमुखता से यह बात उठाई कि उनके लिए समाज पहले है उसके बाद राजनीति।
उन्होंने कहा, डॉक्टर खूबचंद बघेल न केवल कुर्मी समाज के बल्कि सर्व समाज के पुरोधा हैं ऐसे में उनका नाम परिवर्तित करना अनुचित है मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम वर्मा ने भी सरकार के इस निर्णय का विरोध किया और सामाजिक जन भावना को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेने के लिए शासन पर दबाव डालने की बात कही।
यह बात भी चर्चा में है की कुर्मी समाज विधानसभा के शीत सत्र में विधानसभा घेराव कर सरकार को यह निर्णय वापस लेने के लिए दबाव बना सकती है!
देखें वीडियो…