आदिवासी युवक आत्महत्या मामला, सुसाइड नोट ने खोली साजिश की परते, चार आरोपी हुए गिरफ्तार
कुश अग्रवाल बलौदा बाजार
बलौदा बाजार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिटकुली में एक आदिवासी युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक अजय ध्रुव (आयु 22 वर्ष) ने 15 मार्च 2025 को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
*सुसाइड नोट ने खोले राज*
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जहां एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें युवक ने चार व्यक्तियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने का उल्लेख किया था।
जांच के दौरान मृतक के परिजनों और गवाहों के बयान लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 मार्च की रात लगभग 12:00 बजे आरोपियों ने मृतक के घर पहुंचकर पूर्व विवाद के चलते मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से मानसिक रूप से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग जांच, पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के कथनों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 484/2025 धारा 108, 296, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। जांच के क्रम में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपराध स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं — गजानंद कुर्रे (45 वर्ष), मानसिंग कुर्रे उर्फ चनकू (55 वर्ष), मनहरन कुर्रे (48 वर्ष), और सचिन कुर्रे (23 वर्ष), सभी निवासी ग्राम बिटकुली। पुलिस ने 13 मई को सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया। मामले की विवेचना जारी है।