रायपुर पुलिस की नशे के खिलाफ जारी सबसे बड़े अभियान निजात जिसके तहत ‘नशे को ना जिंदगी को हां’ टैगलाइन के साथ युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने की नसीहत दी जा रही है और साथ ही नशे के दुष्प्रभाव व नशा कारोबारियों को सावधान रहने की चेतावनी लगातार रायपुर पुलिस दे रही है।
निजात अभियान को लेकर रायपुर एसपी संतोष सिंह कई मंचों पर पुरस्कृत हो चुके हैं और लगातार जन जागरूकता वाले इस अभियान ने युवा पीढ़ी को नशे की लत और दुष्प्रभाव से बचाने के लिए मुहिम छेड़ रखा है।
इस क्रम में रायपुर जिला सहित छत्तीसगढ़ भर से सभी थानों द्वारा स्कूल कॉलेज में युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही सुखे और तरल नशे के कारण जीवन में होने वाले बुरे प्रभाव को बताया जा रहा है।
इसी कड़ी में रायपुर तेलीबांधा के अख्तर हुसैन जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है के द्वारा प्रदेश भर में घूम कर निजात कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है प्रचार क्रम में अख्तर हुसैन का 10 तारीख को खरोरा आगमन हुआ जहां उन्हें खरोरा थाना प्रभारी दीपक पासवान ने सम्मानित किया व उनके समाजहित में किये जा रहे काम की सराहना की क्योंकि वे लगातार खुद भी निजात कार्यक्रम के तहत अपने थाना क्षेत्र के स्कूल कॉलेज में अभियान छेड़े हुए हैं ऐसे में बुजुर्ग अख्तर हुसैन जिस तरह से इस उम्र में भी नशे को लेकर युवा पीढ़ी को जागरुक कर रहे हैं और अभियान निजात को आगे बढ़ा रहे हैं इस पर थाना प्रभारी ने खुशी जाहिर की है और उन्हें पुरस्कृत भी किया।