अडानी में मजदूरों की हड़ताल जारी, JCP ने दिया था साथ का भरोसा, BJP का आरोप,अपने फायदे के लिए किया मजदूरों का इस्तेमाल!

Date:

अडानी में मजदूरों की हड़ताल जारी, JCP ने दिया था साथ का भरोसा, BJP का आरोप,अपने फायदे के लिए किया मजदूरों का इस्तेमाल!

रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक स्थित अडानी पॉवर में मजदूरों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखा है, इससे पहले भी मजदूरों ने JCP के नेतृत्व में एक दिवसीय हड़ताल कर कंपनी प्रबंधन को चेताया था, JCP के अमित बघेल ने 15 दिन का समय SDM और प्रबंधन को दिया था पर इसी बीच बेमेतरा में एक विवाद को लेकर JCP और CKS के लोगों पर FIR के चलते मजदूरों के आंदोलन से JCP और CKS दूर हैं, वहीं 15 गांवों के लगभग 300 मजदूर अपनी लड़ाई खुद लड़ रहे हैं!

कहा जा रहा है कि, इस मामले में बीजेपी के एक जनप्रतिनिधि से जब मजदूर मदद मांगने पहुंचे तब यह कह कर मदद करने से मना कर दिया कि JCP और CKS के चक्कर में तुम लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की और अब जब JCP के जिला पदाधिकारियों ने प्रबंधन से अपना स्वार्थ सिद्ध कर तुम्हें छोड़ दिया तब मेरे पास आये हो, तथाकथित रूप से जनप्रतिनिधियों ने यह आरोप भी लगाया है कि JCP के किसी पदाधिकारी की कई गाड़ियां अडानी पॉवर में चलनी शुरू हो गई है, इसी के लिए JCP ने मजदूरों का फायदा उठाया है और अब मजदूरों को उनकी लड़ाई में अकेला छोड़ कर गायब है!

इस आरोप के बाद प्रभावित मजदूरों के मन में भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं पर उन्हें सार्थक जवाब देने वाला पार्टी का कोई जवाबदार उनके बीच नही है!

इलाके में पीड़ित मजदूरों की लड़ाई लड़ने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मना कर दिया है और शर्त रखी है कि जब तक वे JCP और CKS के नेताओं की बात मानकर काम करेंगे वे उनका साथ नही देंगे!
ऐसे में मजदूर अब खुद के बैनर पर लड़ाई लड़ रहें हैं साथ ही अपने पूरे परिवार को साथ लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं।

वहीं दूसरी ओर JCP के तथाकथित नेता जिस पर अडानी में वाहन संचालन का आरोप है का कहना है कि उसकी गाड़ी किसी ठेकेदार के माध्यम से अडानी में 6 महीनों से चल रही है और उसने इस आरोप से मना किया है कि आंदोलन की धमक के बाद यह सब हुआ है, बताते चलें कि उक्त JCP पदाधिकारी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस का पदाधिकारी रहा है!

कुलमिलाकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी और छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का जो प्रभाव इस क्षेत्र में बन रहा था मजदूरों की इस नाराजगी से उस प्रभाव पर दुष्प्रभाव साबित हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

रायपुर जिला के 27 थाना प्रभारियों के तबादले…खरोरा, तिल्दा में अब कौन नया TI देखिए…

राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और...

रोहित तोमर के खिलाफ एक और FIR…जानिए मामला!

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित...